Suicide: हत्यारे ने कर लिया सुसाइड, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
झारखंड के पाकुर में कैद में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां पुलिस की कैद में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले शख्स पर एक शख्स के अपहरण कर कत्ल करने का इल्जाम था.
Ranchi: झारखंड के पाकुर इलाके से एक कैदी के आत्म हत्या करने की खबर आ रही है. इस आत्महत्या से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. आत्महत्या पर संशय है. आत्महत्या पर कुछ लोग तो पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि आरोपी ने पछतावे या पुलिस की आगे कार्रवाई से बचने के लिए आत्महत्या कर ली है.
पाकुर इलाके में एक हत्यारे व अपहरणकर्ता ने खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान अब्दुल बारी के तौर पर हुई है. घटना मंगलवार की बताई जाती है. अब्दुल बारी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना के अन्तरदीपा गांव का रहने वाला है. आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद अजित कुमार विमल सहित अन्य पुलिस पादाधिकारी मौके पर पहुंचें हैं. थाने में पहुंच कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो अब्दुल बारी ने पुलिस के सामने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें: Nashik: मौलाना का गोली मार कर कत्ल, 'सूफी बाबा' के नाम से थे मशहूर
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज मुहल्ले के एक युवक सज्जाद उर्फ सोनू को अब्दुल बारी ने किडनैप किया था इसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में भी पुलिस अभी जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पिछले 20 जून को सज्जाद 50 हज़ार रुपये लेकर पंश्चिम बंगाल टोटो खरीदने गया था. इसके बाद उसका अपहरण हो गया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए अब्दुल बारी को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान बारी ने घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे हाजत जेल में रखा था. देर रात आरोपी ने हाजत के बाथरूम में कमीज के सहारे आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल थाना परिसर पहुंचे. आगे की कार्रवाई चल रही है.
Video: