लखनऊः यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में एक जुलाई से चार प्रतिशत के इजाफे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार की रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34 फीसदी को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है.“ 
मुख्यमंत्री ने इसी ट्वीट में एक और खास ऐलान करते हुए कहा “वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का फैसला लिया गया है.“ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बिहार के सरकारी कर्मचारियों को इस महीने वेतन तय समय से पहले मिलेगा


उधर, बिहार के सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के मद्देनजर इस महीने वेतन का भुगतान तयशुदा वक्त से पहले किया जाएगा. राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ’’हमारे विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला लिया है. वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर से शुरू होगा.’’ इस साल दिवाली 23 अक्टूबर को पड़ेगी और इसके एक हफ्ते से भी कम वक्त बाद छठ का त्योहार मनाया जाएगा. चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले कुछ वर्षों में त्योहार पाबंदियों के बीच मनाए गए थे. ऐसे में इस साल लोग उत्साह के साथ उत्सव मनाने के लिए उत्सुक होंगे और इसी लिए सरकार ने इस महीने के वेतन का भुगतान पहले करने का फैसला लिया है.


ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in