डांडिया नाइट में विशेष समुदाय के साथ मारपीट, पंडाल से घसीटकर निकाला बाहर; पुलिस बनी तमाशबीन!
Uttar Pradesh: नवरात्रि के त्योहार में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान गैर हिंदूओं की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. यूपी के झांसी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने इस बार साफ कह दिया है कि डांडिया नाइट कार्यक्रम में किसी भी दूसरे समुदाय के लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी.
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के झांसी में नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही शहर भर में गरबा और डांडिया की धूम मच जाती है. झांसी में कई जगहों पर डांडिया नाइट कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. लोग इस पार्टी में आकर अपने दोस्तों के साथ डांडिया भी खेलते हैं. हालांकि कई जगहों पर दूसरे समुदाय के लोग भी इस डांडिया नाइट में शामिल हो जाते हैं, जिसको लेकर इस बार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झांसी के एक डांडिया नाइट कार्यक्रम से आया है, जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने पंडाल में जाकर दूसरे धर्म के लोगों को डांडिया में शामिल होने से रोका.
पंडाल से घसीटकर निकाला और पीटा:
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुंज वाटिका, पुष्प वाटिका और मधुर मिलन गार्डन में पहुंच कर वहां चल रहे गरबा कार्यक्रम में मौजूद एक धर्म विशेष के लोगों को बाहर निकलने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक धर्म विशेष के लोग हिंदू कार्यक्रमों में घुसकर लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाने का काम करते हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा एक लड़के को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने का भी मामला सामने आया है. मारपीट के बाद उस लड़के को विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विधेश का कहना है कि "जिसके साथ छेड़खानी हुई है अगर वह तहरीर देते हैं तो संबंधित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी और चल रहे कार्यक्रम में जो भी गलत काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
दूसरे धर्म के लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक निखिल तोमर ने बताया कि "संगठन द्वार पूर्व में ही जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया था कि गरबा और डांडिया हिंदू धर्म के कार्यक्रम हैं. यह हमारे लिए आस्था का विषय है. इन कार्यक्रमों में अगर दूसरे धर्म के लोग घुसने का प्रयास करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता खुद सभी पंडालों में जाएंगे और वहां की सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे. अगर कोई भी गैर हिन्दू व्यक्ति यहां आता है उसके साथ सख्त रवैया अपनाया जाएगा."
पिटाई का वीडियो वायरल
झांसी के अलावा यूपी के कानपुर से भी गरबा कार्यक्रम में गैर समुदाय के लोगों को पीटने का वीडियो सामने आया है. हिंदू वादी संगठनों ने कानपुर के मोती झील स्थित डांडिया कार्यक्रम में नाम बदलकर आ रहे लोगों को पकड़ा और जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.