Uttarakhand News: चमोली हादसे की जांच का आदेश, CM धामी से अमित शाह ने की फोन पर बात
Uttarakhand News: मुख्य सचिव ने चमोली हादसे की जांच आदेश दिया है. हादसे में 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. CM धामी ने मरने वाले परिवारों को 5-5 लाख देने की घोषणा की है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़े सीवर प्लांड में करेंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने गुरुवार को संबंधित प्रमुखों को सभी परियोजनाओं, संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में बिजली आपूर्ति प्रणाली के मानकों का तुरंत जांच कराने का निर्देश दिया है.
उच्च अधितकारियों के मुताबिक,उत्तराखंड के जिला चमोली में अलकनंदा नदी के ऊपर एक विद्युतीकृत पुल की रेलिंग के कॅांटेक्ट में आने से बीते बुधवार को 16 लोगों की मौत हो गई थी. एक सर्कुलर में कहा गया है, "मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को बिना किसी देरी के सभी परियोजनाओं, संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में बिजली आपूर्ति प्रणाली के मानकों का जांच कराने का निर्देश दिया है".सर्कुलर में उन्होंने निर्देश दिया , " यह सुनिश्चित किया जाए कि सुरक्षा मानकों का परीक्षण विभाग के मानकों के अनुसार या हर तीन महीने में किया जाए".
शरीर के वजन से हैं परेशान तो, खाने में करें इसका इस्तेमाल, इनसे चीजों से बनाएं दूरी
CM धामी घटनास्थल का करेंगे निरीक्षण
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिए चमोली के लिए रवाना हुए जहां वो घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
PMNRF फंड से मिलेगी राहत कोष
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की मंजूरी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी है.
अमित शाह ने फोन पर ली जानकारी
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर चमोली हादसे की जानकारी ली, और जिला मजिस्ट्रेट चमोली को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं.