Vidhan Sabha Chunav 2023 Exit Poll: राजस्थान में बदलेगी रिवाज या खिलेगा कमल? तेलंगाना में कौन बना रही है सरकार, जानिए क्या कहते हैं एक्जिट पोल
Assembly Elections 2023 Exit Poll: पांच राज्यों के असेंबली इलेक्शन हो चुके हैं. जिसमें तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं. 3 दिसंबर को इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. इससे पहले एक्जिट पोल से जानें कौन सी पार्टी इन प्रदशों में सरकार बना रही है.
Vidhan Sabha Chunav 2023 Exit Poll: राजस्थान असेंबली इलेक्शन में इस बार 199 सीटों पर वोटिंग हुई. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक,इस बार राजस्थान में कुल 74.96 फीसदी वोटिंग हुई है.
राजस्थान में नई सरकार चुनने के लिए महिलाओं ने 74.72 फीसदी वोटिंग किया तो वहीं पुरुषों ने 74.53 प्रतिशत मतदान किया. प्रदेश में आने वाली नई सरकार किस पार्टी की बनेगी ये 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा. हालांकि , राजस्थान में पुरान रिवाज है कि यहां हर पांच साल सराकार बदलती है. लेकिन इस बार क्या होगा सराकर किसकी बनेगी. आइए जानते हैं इस एक्जिट पोल के जरिए संभावित सरकार किसकी बन रही है, या फिर मतदाता अपने पुराने रिवाज को बरकार रख रही है.
जी न्यूज MATRIZE के मुताबिक, राजस्थान में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. MATRIZE ने कांग्रेस को 90-100 से और बीजेपी को 100-110 सीटें दीं है. जबकि अन्य को 5-15 सीटें आने की उम्मीद जताई है.
जन की बात के एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 100-122, कांग्रेस को 62-85 जबकि अन्य को एक भी सीट नहीं दी है. राज्य में कुल 200 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 101 विधायकों की जरूरत है. वहीं, Indian Today Axis My India के सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में रिवाज बदलता नहीं दिख रहा है यहां पर कांगेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती हुइ दिख रही है. इन्होंने कांग्रेस को 86-106 और बीजेपी को 80-100 सीटें देने तका अनुमान लगाया है.
जबकि तेलंगाना असेंबली इलेक्शन में 119 सीटों वोटिंग हुई. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 35 हजार से ज्यादा वोटिंग केंद्र बनाए गए थे.
जनता इस बार किसे चुनती है, ये तो तीन दिसंबर को फैसला होगा. लेकिन आइए इस एक्जिट पोल के जरिए समझते हैं कि जनता का मूड क्या है. क्या मौजूद सीएम चंद्रशेखर राव को ही रिपीट करेंगे या फिर किसी दूसरे विकल्प की तरफ जा रहे हैं.
तेलंगाना में असेंबली की 119 सीटों पर कांग्रेस को 63 से 79 सीटें जीत सकती हैं. जबकि बीआरएस यानी केसीआर की पार्टी को 31 से 47 सीटें मिलने का अनुमान है.वहीं ओवैसी की पार्टी को सिर्फ 5 से 7 सीटें मिलती हुई दिख रही है.
CNX के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को बहुमत मिलती हुई दिख रही है. CNX ने कांग्रेस को 63-79 और बीआरएस को 31-47 जबकि बीजेपी को 02-04 दी हैं. जबकि अन्य के खाते में शून्य सीट है.