Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट की दिल्ली वापसी; आज आ सकता है CAS का फैसला
Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट दिल्ली वापस आ रही हैं, आज सीएएस उनके मामले में फैसला सुना सकता है. बता दें, विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
Vinesh Phogat News: भारतीय पहलवान विनेश फोगट सोमवार को समर गेम्स के 33वें एडिशन की क्लोज़िंग सेरेमनी के बाद पेरिस ओलंपिक खेल गांव से रवाना हो गई हैं. पहलवान के मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. अभी सीएएस ने उनके अयोग्य ठहराए जाने को लेकर फैसला नहीं सुनाया है.
विनेश फोगाट को क्यों किया गया अयोग्य घोषित
ठीक एक हफ़्ते पहले, विनेश ने कुश्ती जगत में तहलका मचा दिया था जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक के अपने पहले मुक़ाबले में तत्कालीन चैंपियन और दुनिया की नंबर 1 यूई सुसाकी को हराया था और ओलंपिक फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. हालांकि, उन्हें अगली सुबह महिलाओं की 50 किग्रा फ़्रीस्टाइल स्वर्ण पदक बाउट से बाहर कर दिया गया, क्योंकि वज़न मापने के दौरान उनका वज़न 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया था.
वजन घटाने के दौरान हुईं बीमार
मुकाबले के बाद विनेश फोगाट का तीन किलो वजन बढ़ गया था, जिसे कम करने के लिए विनेश ने अलग-अलग तरीके अपनाए. जिसकी वजह से उन्हें डिहाईड्रेशन हो गया और वह बेहोश हो गईं और उन्हें गेम विलेज के अंदर एक पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया.
आज आ सकता है फैसला
होश में आने के बाद, उन्होंने CAS से अपील की और क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुज़मान लोपेज़ के साथ संयुक्त रजत पदक की मांग की, जो सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान से हार गई थी. हालांकि भारत को मंगलवार को सीएएस से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है.
पहले से बेहतर हैं विनेश
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विनेश पहले से अब बेहतर हैं, उन्होंने सही से खाना शुरू किया है, लेकिन वह किसी से बात नहीं कर रही हैं. विनेश सीएएस में अपनी अपील के कारण पेरिस में ही रुकी हुई थीं. पिछले सप्ताह की शुरुआत में उनकी अपील स्वीकार कर ली गई थी और शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पहलवान वर्चुअली मौजूद भी थीं