`द कश्मीर फाइल्स` के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाई कोर्ट से मांगी माफी, जानिए मामला
`द कश्मीर फाइल्स` के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अदालत से माफी मांग ली है. विवेक अग्निहोत्री ने भीमा कोरेगांव दंगों से जुड़े एक मामले में बिना शर्त हाई कोर्ट से माफी मांगी है.
Vivek Agnihotri: "द कश्मीर फाइल्स" के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अदालत से माफी मांग ली है. विवेक अग्निहोत्री ने भीमा कोरेगांव दंगों से जुड़े एक मामले में बिना शर्त हाई कोर्ट से माफी मांगी है. द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भीमा कोरेगांव दंगों के आरोपी गौतम नवलखा को जमानत देने वाले उस वक्त के जस्टिस एस मुरलीधर को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर अब उन्होंने माफी मांगी है. हालांकि माफी मांगने के बावजूद उनको 16 मार्च 2023 को अदालत में पेश होना होगा.
डायरेक्टर अग्निहोत्री ने यह माफी तब मांगी जब कोर्ट के हुक्म के बावजूद खुद उन्होंने और अन्य ने जवाब नहीं दाखिल किया. अदालत ने हाई कोर्ट के ज़रिए अग्निहोत्री, आनंद रंगनाथन और स्वराज्य समाचार पोर्टल के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करने का फैसला किया. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस तलवंत सिंह की बेंट ने हलफनामे पर गौर करने के बाद मामले को 16 मार्च तक के लिए टाल दिया है. अदालत ने कहा है कि क्योंकि कोर्ट ने इस पर खुद ही संज्ञान लिया था तो विवेक अग्निहोत्री को अगली तारीख पर अदालत के सामने पेश होना होगा.
क्या है मामला?
भीमा कोरेगांव हिंसा केस में आरोपी गौतम नवलखा को ज़मानत देने वाले उस वक्त के जज एस मुरलीधर को लेकर कुछ ट्वीट किए थे. इन ट्वीट्स में उन्होंने जज पर पक्षपात करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे. अग्निहोत्री ने आरोपी गौतम को जमानत देने पर जज मुरलीधर का कनेक्शन नवलखा से होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था,"जस्टिस मुरलीधर की पत्नी गोतम नवलखा की दोस्त हैं." विवेक अग्निहोत्री के इन ट्वीट्स के बाद उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चला था.
ZEE SALAAM LIVE TV