`केजरीवाल को मारना चाहते है.` सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला
Sunita Kejariwal on BJP: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 1 अप्रैल से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है. इस बीच सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Sunita Kejariwal on BJP: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बीवी सुनीता केजरीवाल ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "ये अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते है. उनको 22 साल से शुगर की बीमारी है."
सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, “इससे पहले कोई आदमी, जब जेल जाता था, तब कोर्ट उसे मुजरिम बताती थी. अभी इन्होंने नया सिस्टम निकाला है कि जब तक जांच चलेगी, जब तक मुकदमा चलेगा, जेल में रखेंगे. ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है.”
जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर इल्जाम
उन्होंने सीएम केजरीवाल की बीमारी का हवाला देते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, पिछले 12 सालों से इंसुलिन ले रहे हैं. 50 यूनिट हर दिन लेते हैं, जेल में गए, इनकी इंसुलिन बंद कर दी. ऐसे तो इनकी 300 से ऊपर शुगर चली गई, ऐसे इनकी किडनी-लीवर सब खराब हो जाएगा. क्या ये अरविंद को जान से मारना चाहते हैं?"
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 30 मार्च तक ईडी की हिरासत में थे. केजरीवाल 1 मार्च से तिहाड़ जेल में बंद हैं. जिसके बाद केजरीवाल को इंसुलिन देने को लेकर देश में भारी बवाल मचा हुआ है. एक तरफ आप नेता बीजेपी पर गंभीर इल्जाम लगा रहे हैं. आप नेताओं का कहना है कि केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई है. इसके बाद दिल्ली की एक कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल को जेल के भीतर दिन में दो बार इंसुलिन की हल्की डोज दी जा रही है.