जीभ के ऑपरेशन की जगह बच्चे का `खतना` करने का इल्जाम, जानें क्या है पूरा मामला?
यूपी के बरेली से एक मामला सामने आया है जिसमें कहा गया है कि बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने के बजाए उसका खतना कर दिया गया.
अक्सर डॉक्टरों के लापरवाही के किस्से सामने आते हैं. कई बार डॉक्टर गलत ऑपरेशन कर देते हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर डॉक्टरों पर इल्जाम है कि उन्होंने एक हिंदू बच्चे का खतना कर उसका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की. पीड़ित पक्ष ने मामले को पुलिस को बताया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बच्चे का खतना कर दिया
बताया जाता है कि एक हिंदू परिवार अपने बच्चे के जबान का ऑपरेशन कराने के लिए बारादरी में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा था. लेकिन यहां के डॉक्टरों ने जीभ का ऑपरेशन की जगह बच्चे का खतना कर दिया. इल्जाम है कि खतना करने से पहले डॉक्टरों ने मां-बाप को नहीं बताया. मामले के बारे में जानकर मां-बाप के होश उड़ गए. इसके बाद उन लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
इस मामले की जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा जब ज्यादा बढ़ गया तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाया. पुलिस अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
बिना पूछे किया ऑपरेशन
बच्चे के परिवार वालों का कहना है कि "बच्चे का तुतना (जीभ का ऑपरेशन) कटवाने के लिए अस्पताल लाए थे. लेकिन डॉक्टर ने हमसे बिना पूछे ही उसका खतना कर दिया. डॉक्टरों ने जानबूझकर ऐसा किया है. इसलिए हम डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर ते हैं."
बच्चे को था यूरिन इंफेक्शन
आज तक ने डॉक्टर मोहम्मद जावेद खान के हवाले से लिखा है कि "बच्चा अपने पिता के साथ पिछले रविवार को आया था. उसको यूरिन इंफेक्शन हुआ था. इसके बाद सोमवा को बुलाया गया. मगर वो लोग शुक्रवार को आए और कंसल्ट लेकर सर्जरी की गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम ऑपरेशन कराने नहीं आए थे. उन्होंने जो इल्जाम लगाए हैं वो गलत हैं."