लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के साबिक चेयरमैन वसीम रिज़वी (Waseem Rizvi) ने वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी को खत लिखते हुए "द प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट" को खत्म करने की मांग की है. साथ ही खत में उन्होंने यह 9 मस्जिदों का भी ज़िक्र किया है जो पहले मंदिर थे. उन्होंने कहा है कि इन मंदिरों को मुगलो ने तोड़कर मस्जिद बनाया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिज़वी ने खत में कहा है कि द प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को कांग्रेस हुकूमत में जान बूझकर बनाया गया था ताकि हिंदुस्तान में मंदिर मस्जिद का झगड़ा हमेशा चलता रहे.  रिज़वी के मुताबिक इस एक्ट के फौरी तौर पर खत्म किए जाने की ज़रूरत है. जिससे मुल्क में मंदिर-मस्जिद हमेशा के लिए खत्म हो जाए.


इसके अलावा रिज़वी ने अपने खत में मुल्क की 9 मकामात का ज़िक्र करते हुए कहा है कि यहां पर पहले मंदिर थे, जिन्हें तोड़कर अब मस्जिद बनाया गया है. जिनमें केशव देव मंदिर मथुरा, अटाला देव मंदिर जौनपुर, काशी विश्वनाथ वाराणसी, रुद्रा महालया मन्दिर गुजरात, भद्रकाली मन्दिर गुजरात, अदीना मस्जिद बंगाल, विजया मन्दिर विदिशा मध्य प्रदेश और मस्जिद कुवतुल इस्लाम कुतुब मीनार शामिल हैं. 


Zee Salaam LIVE TV