Lynching News: हरियाणा और महाराष्ट्र में हाल ही में हुई लिंचिंग की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गहरी चिंता जाहिर की है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र में हाल ही में हुई लिंचिंग की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मंच ने इंडिया गठबंधन के नेताओं राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव के बयानों की भी निंदा की. मंच ने कहा कि इन नेताओ के कथनों में समाज को बांटने और देश का माहौल खराब करने का प्रयास देखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भागवत के बयान को दोहराया
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के विचारों को भी दोहराया. जुलाई 2021 में डॉ. मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम दोनों का डीएनए एक है. वे लोग जो 'पाकिस्तान चले जाओ' जैसे भड़काऊ बयान देते हैं या शक के आधार पर किसी की लिंचिंग करते हैं, वे सच्चे हिंदू या भारतीय नहीं हो सकते. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इंडिया गठबंधन की आलोचना की और कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए, जो देश के माहौल को खराब करें. चाहे राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, सभी को संयमित बयान देना चाहिए और समाज में किसी भी तरह से नफरत फैलाने से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Haryana​ Mob Lynching: गौ मांस खाने के शक में हत्या; घटना के 5 दिन बाद क्या हुआ , कितने आरोपी पकड़े गए?


हिंसा का सपोर्ट नहीं
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से इंडिया गठबंधन के नेताओं से यह भी अपील की गई है कि वे देश को बांटने और तोड़ने की कोशिशों से दूर रहें. मंच ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं किया जा सकता और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी राजनीतिक नेताओं से अपील की जाती है कि वो संयमित रहें और देश में शांति-सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करें. मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार का मानना है कि ऐसी घटनाएं किसी भी समाज के लिए कलंक हैं और इनमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हर शख्स को अपने धर्म का पालन करना चाहिए और दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए, लेकिन धर्म के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है.