बदल रहा है मौसम का मिजाज; बारिश के बाद होने लगेगा ठंड का एहसास
Weather Update Today: मौसम विभाग के मुताबिक, मुल्क के कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है. जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. देश की राजधानी की बात कि जाए, तो दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह ठंड का एहसास होने लगा है.
Weather Update Today: मुल्क में अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में 17 अक्टूबर को बारिश होने की उम्मीद है. जिसके बाद लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, केरल और तमिलनाड्डु में दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का होने लगेगा एहसास
देश की राजधानी की बात कि जाए, तो दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत एनसीआर में आने वाले दो दिन बारिश होने की उम्मीद है. जिसके चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 16 अक्टूबर को बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई राज्यों में तेज बारिश होने की उम्मीद है. वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी आज यानी 16 अक्टूबर को बारिश होने की उम्मीद है.
जम्मू-कश्मीर में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. वहीं किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के निदेशक सोमन लोटस ने एक बयान जारी कर कहा, "जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा और शाम तक बादल छा जाएंगे. प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर रात के समय ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश/बर्फबारी की उम्मीद है."
Zee Salaam