राजस्थान: कई इलाकों में अचानक करवट बदलेगा मौसम, तापमान में आएगी कमी
विभाग के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की सम्भावना है
जयपुर: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बूंदाबांदी का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 16 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी व छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
वहीं, 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर के बाद या शाम के समय हल्की बारिश होगी. जबकि 18 अप्रैल से एक बार पुनः मौसम शुष्क रहेगा.
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 20-21 अप्रैल को सक्रिय होगा जिससे राज्य में फिर कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.
विभाग के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की सम्भावना है.
(इनपुट: भाषा)