Israeli सैनिक एंबुलेंस से कैंप में घुसे, फिर बरसा दी फिलिस्तीनियों पर गोलियां: Video
West Bank का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें इजराइली सैनिक एंबुलेंस से कैंप में घुसते हैं और आम लोगों पर गोलियां बरसा देते हैं. यह वीडियो बालाटा कैंप का है.
West Bank: इजराइली सैनिकों का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इजराइली सैनिक रेफ्यूजी कैंप में एंबुलेंस के जरिए घुसते दिख रहे हैं और तथाकथित तौर पर आम लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं.
गाजा का वीडियो वायरल
हाल ही में फिलिस्तीनी सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि दो सप्ताह पहले इजरायली सेना एम्बुलेंस में पैरामेडिक्स की आड़ में उत्तरी वेस्ट बैंक के बलाटा कैंप में घुस गई, और इस दौरान उन्होंने अंधाधुन गोली बरसा दी. जिसके वजह से एक बुजुर्ग महिला और एक शख्स मारा गया.
दो फिलिस्तीनियों की मौत
यह हमला गुरुवार, 19 दिसंबर को नब्लस शहर के पूर्व में स्थित बालाटा कैंप में हुआ, जिसकी वजह से दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इजराइली सैनिकों की आलोचना कर रहे हैं.
मरने वाले कौन थे
फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि 80 साल की हलीमेह सालेह अवैल की छाती और पैर में गोली लगने से मौत हो गई, और 25 साल के कासी हामिद सरौजी की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई. वीडियो में महिला के गोली लगते साफ दिख रही है. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) के मुताबिक, इजरायली गोलीबारी में एक 65 साल का एक शख्स समेत दो और लोग भी घायल हुए हैं.
असल एंबुलेंस को नहीं करने दी लोगों की मदद
इस आतंकवादी हमले में इजरायली कब्जाधारियों ने न केवल एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया, बल्कि फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी करने के बाद एम्बुलेंस और बचावकर्मियों को घटनास्थल पर एंट्री करने से भी रोक दिया. पीआरसीएस ने यह भी बताया कि इजरायली सैन्य बलों के जरिए चलाई गई गोली से एक युवक के चेहरे पर चोट आई है.