West Bengal Lok sabha 2024 result Trend: चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शुरुआती दौर की मतगणना के बाद टीएमसी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है. वह 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा सात और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीएमसी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में अपने नजदीकी हरीफ भाजपा के अभिजीत दास से 96,507 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. 
टीएमसी की हुगली उम्मीदवार रचना बनर्जी अपनी नजदीकी भाजपा प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से पांच हजार से ज्यादा मतों के अंतर से आगे चल रही हैं. 


टीएमसी उम्मीदवार और दो बार के सांसद असित मल बोलपुर से अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की पिया साहा से 6,010 मतों से आगे चल रहे जादवपुर में टीएमसी की सयानी घोष अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा अनिरबन गांगुली से 8,048 मतों से आगे चल रही हैं.  


मालदा उत्तर में मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के प्रसून बनर्जी से 11,119 मतों से आगे चल रहे हैं. कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद निशिहत प्रमाणिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से 5,529 मतों से पीछे चल रहे हैं. 


कृष्णानगर की सीट पर भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीएमसी की महुआ मोइत्रा से 12,000 से ज़यादा मतों से आगे चल रही हैं.
 बशीरहाट, जहां संदेशखली स्थित है, से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के शेख नूरुल इस्लाम से  पीछे चल रही हैं.
 पश्चिम बंगाल की मटुआ सीट पर बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार शांतनु ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के विश्वजीत दास से 5,389 वोटों से आगे चल रहे हैं.


 मुर्शिदाबाद सीट पर सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के अबू ताहिर खान से 826 वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की बालुरघाट सीट पर बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के बिप्लब मित्रा से 9554 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा से 6,956 वोटों से आगे चल रहे हैं. 


बांकुरा लोकसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाष सरकार से 3,765 वोटों से आगे चल रहे हैं. 


टीएमसी उम्मीदवार और पार्टी के लोकसभा नेता सुदीप बंदोपाध्याय कोलकाता उत्तर सीट से अपने नजदीकी  भाजपा प्रतिद्वंद्वी तपस रॉय से 98 वोटों से आगे चल रहे हैं.
 बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद अपने नजदीकी भाजपा प्रतिद्वंद्वी दिलीप घोष से 6,526 वोटों से आगे चल रहे हैं.


 कोलकाता की दक्षिण सीट पर टीएमसी उम्मीदवार माला रॉय अपनी नजदीकी  प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) सायरा शाह हलीम से 12,491 वोटों से आगे चल रही हैं. 42 लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. 
----