Bengal Train accident: कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट
Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है. रेलवे की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है और आठ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है.
Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. सोमवार सुबह करीब नौ बजे रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ट्रेन की पीछे की तीन डब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है.
रेलवे की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है और आठ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है.
ये ट्रेनें हुई हैं रद्द:-
Train No: 05797, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून को कैंसिल रहेगी.
Train No: 05796, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून को कैंसिल रहेगी.
Train No: 05798, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून को कैंसिल रहेगी.
Train No:15709, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून को कैंसिल रहेगी.
Train No:15710, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून को कैंसिल रहेगी.
पांच ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे की तरफ से कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. रेलवे ने टोटल 8 ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबारी रूट के रास्ते डायवर्ट किया है.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट:-
Train No: 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
Train No: 12510, गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
Train No: 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
Train No: 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
Train No:15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस
Train No: 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
Train No: 13148, बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
Train No: 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस
10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना में जान गंवाने वाले हर एक के परिवार वालों 10 लाख रुपये के मुआवजे ऐलान किया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घयालों को पचास हजार के मुआवजे की घोषणा की है.