25 दिंसबर से लेकर नए साल तक लोग घूमने के लिए बैग उठा कर निकल पड़ते हैं छुट्टियां मनाने.कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ, लेकिन नए साल पर सबकी कोशिश होती है कि एक यादगार जश्न मनाएं जिसकी यादें दिलो दिमाग को पूरे साल के लिए नई ऊर्जा से भर दे.अक्सर लोग घूमने के लिए जिन टूरिस्ट स्पॉट का चुनाव करते हैं उनमें हिमाचल का कुल्लु मनाली हमेशा टॉप पर रहता है. यूं तो लोग हिंदुस्तान के कई टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने जाते हैं लेकिन अगर आपके पास दिन कम हो और आप एक एडवेंचरस सफर करना चाहते हैं को कुल्लु मनाली सौ फीसदी एक अच्छा स्पॉट है. हर साल की तरह ही इस साल भी लोग कूल्लू मनाली के लिए निकल पड़े हैं.हिमाचल की सड़के बाहर से आई गाड़ियों से भर गई हैं और इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुखविंदर सिंह सुक्खू का वायरल वीडियो
इस वीडियो में सुक्खू कहते हुए नजर आ रहें हैं कि मैंने तो पुलिसवालों से ये भी कहा है कि अगर कोई पर्यटक ज़्यादा झूम जाए तो उसे हवालात की सैर नहीं करवानी है.उसे उसके होटल में छोड़ना है और आराम से सुलाना है ताकि उसके मन में ये ना रहे कि मैं करने तो इंजॉय आया था पर यहां हवालात की सैर कर रहा हूं. इसके बाद वो लोकल लोगों के लिए कहते हैं कि हमने ये बात पर्यटकों के लिए ये कही है. हिमाचल के लोगों के लिए नहीं कहा है कि वो लोग हुल्लड़बाज़ी करें. इस वीडियो में सीएम आगे कहते हैं कि "हमने नोटिफिकेशन जारी कर दी है, 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए. पिछली बार भी हमने की थी. इससे होगा ये कि जो पर्यटक आएंगे उनको खाने की दिक्कत नहीं होगी.''
पर्यटकों पर बात करते हुए इससे पहले  कुल्लू के एसपी संजीव चौहान ने मीडिया से कहा था, ''कुल्लू में 23 तारीख़ को 14 हज़ार, 24 दिसंबर को 15 हज़ार और 25 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक छह हज़ार गाड़ियां आई हैं. ये सभी पर्यटकों की गाड़ियां हैं, और ये संख्या काफ़ी ज़्यादा है