Data Protection Bill: आज सरकार डेटा प्रोटेक्शन बिल लोकसभा में पेश करने वाली है. जिसके बाद कंपनियों पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी. ये बिल  व्यक्तिगत डेटा को प्रोटेक्ट के लिए लाया जा रहा है.  ऐसेमें लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर डेटा प्रोटेक्शन (What is Data protection Bill 2023) बिल क्या है? आइये जानके हैं इसके बारे में सब कुछ


क्या है डेटा प्रोटेक्शन बिल (What is Data Protection Bill)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बिल पास होने के बाद कानून का रूप ले लेगा. जिसके बाद कंपनियों को यूजर्स का डेटा लेने से पहले उनकी इजाजत लेनी होगी. अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसपर 500 करोड़ रुपयों तक का जुर्माना आयद किया जा सकता है. इसके साथ ही कानून लागू होने के बाद व्यक्तियों को अपने आंकड़े और उसके रखरखाव के आदि को मांगने का अधिकार होगा. जब भी कोई कंपनी किसी शख्स की निजी जानकारी को इकट्ठा करना चाहेगी तो इसके लिए उसे उस शख्स से इजाजत लेनी होगी.


क्या है डेटा प्रोटेक्शन बिल का लक्ष्य


आपको जानकारी के लिए बता दें इस बिल पर काम पिछले साल 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ था. इस बिल का मकसद इंटरनेट कंपनियों, मोबाइल एप, और निजी कंपनियों को राइट टू प्राइवेसी के तहत नागरिकों की जानकारी के संग्रह, भंडारण और प्रसंस्करण के बारे जवाबदेह बनाना है.


फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 भी पेश करेगी.


इसके अलावा, केंद्र सरकार से भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) बिल 2023 को भी लोकसभा में पारित करने की भी मांग की जा सकती है. यह बिल मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग को आईआईएम में अपग्रेड करने के बारे में है. आज लोक सभा में क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा.