इन दिनों शरीर को आकार देने वाली या आपको ज्यादा देर तक जवान बनाए रखने वाली सर्जरी लिपोसक्शन चर्चा में है. इसकी वजह है कि ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मारिया कॉलफ़ील्ड ने इसे होने वाली मौतों के बारे में बयान दिया है. हाल ही में लिपोसक्शन से जुड़ी स्वास्थ्य अधिकारी जैकलिन लेक की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्होंने लिपोसक्शन से होने वाली मौतों के बारे में जानकारी दी थी. इस रिपोर्ट के बाद लिपोसक्शन सुर्खियों में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिपोसक्शन क्या है?
दरअसल, लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जरी है. इस सर्जरी में किसी शख़्स के शरीर से अतिरिक्त चर्बी निकाल कर शरीर को सुंदर आकार दिया जाता है. लिपोसक्शन दो शब्दों के जोड़ से बना शब्द है जिसमें 'लाइपो' का मतलब 'चर्बी या वसा' और 'सक्शन' का मतलब 'निकालना' है. यानि शरीर से चर्बी निकालना ही लिपोसक्शन है. इस सर्जरी स जिस्म के उस अंग से चर्बी निकाली जाती है जहां ज्यादा चर्बी जमा हो गई हो और जिसे एक्सरसाइज या डायट से कम कर पाना मुश्किल है. इस सर्जरी को शरीर के उस हिस्से में किया जाता है जहां की स्किन टाइट और लचीली हो गई हो. इस सर्जरी की मदद से बट, गला, ठुड्डी या ठोड़ी, पेट, जांघें, हाथ के ऊपर और पीछे के हिस्से, पैर के पीछे का हिस्सा या पिंडली और पीठ से चर्बी कम की जाती है. इस सर्जरी से शरीर को लंबे समय के लिए सुंदर बनाया जा सकता है, लेकिन ये सर्जरी कितने समय के लिए कारगर होगी ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका स्वास्थ्य कैसा है और आप अपने वजन को कितना मेंटेन कर पाते हैं.


लिपोसक्शन से पहले और बाद की प्रकिया
किसी भी दूसरी सर्जरी की तरह ही इस सर्जरी से पहले भी सभी वाइटल्स चेक किए जाते हैं. सर्जरी होने से पहले सर्जरी कराने वाले की पूरी जांच होती है और जब पेशेंट फिट मिलता है तभी सर्जरी की जाती है. इसमें एक सॉल्यूशन बॉडी में इंजेक्ट की जाती है. जो शरीर के अंदर जा कर अतिरिक्त वसा को तोड़ता है और उसी को सक्शन के ज़रिए बाहर निकाल लिया जाता है. सर्जरी के बाद कुछ दिनों के लिए पेशेंट को मेडिकेशन पर रखा जाता है, जिसमें एंटीबायोटिक्स और पेनकिलर्स होते हैं.


लिपोसक्शन से पहले की जाती है काउंसलिंग
लिपोसक्शन कराने से पहले उस इंसान की काउंसलिंग की जाती है, जो सर्जरी कराना चाहता है. उसका कारण होता है शख़्स की एक्सपेक्टेशंस को चेक करना. एक्सपेक्टेशंस चेक करने के बाद व्यक्ति को बता दिया जाता है कि उनका सर्जरी कराना कितना ठीक है कितना नहीं. कई बार डॉक्टर्स साफ तौर पर मना भी कर देते हैं.


शरीर को मिलता है शेप
लिपोसक्शन को लेकर अक्सर आम लोगों के मन में ये राय रहती है कि इस सर्जरी से वजन कम कराया जाता है और ये एक वेट रिडक्शन प्रोसिज़र है, जबकि ये एक बॉडी कंटूरिंग प्रोसीज़र है यानि की आपके शरीर को एक बेहतर शेप देना. इससे वजन कम होने का कोई भी लेना देना नहीं है. इस सर्जरी से शरीर की शेप को अच्छा किया जाता है.


क्या लिपोसक्शन सुरक्षित है?
लिपोसक्शन सुरक्षित है, अगर आप इसे किसी मान्यता प्राप्त प्लास्टिक सर्जन से कराते हैं. साथ ही हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां से भी लिपोसक्शन करा रहें हैं इस अस्पताल की व्यवस्था कैसी है. अगर आप किसी छोटे सेंटर से अपनी सर्जरी कराते हैं, तो हो सकता है उनके पास जरूरी बैकअप ना हो, ऐसे में अगर सर्जरी के दौरान कोई परेशानी आ जाती है तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है. लिपोसक्शन को अमेरिका के एफ़डीए (फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से मान्यता भी मिली हुई है. इसके अलावा यूनिवर्सल लिपोसक्शन की गाइडलाइंस के मुताबिक ही सर्जरी करानी चाहिए. दरअसल लिपोसक्शन के लिए यूनिवर्सल लिपोसक्शन की गाइडलाइंस है कि आप एक बार में कितना लिपोसक्शन कर सकते हैं और इसके बाद आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी होती है.


तुर्की में होती है सबसे ज्यादा सर्जरी
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2019 में यूएसएचएएस नाम से हेल्थकेयर कंपनी गठन किया था. जिसके बाद तुर्की कुछ दिनों में ही चिकित्सा पर्यटन का एक हॉटस्पॉट बन गया. तुर्की की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं, अच्छे चिकित्सकों और सस्ती कीमतों की वजह से तुर्की अब सबसे ज्यादा पंसदीदा स्वास्थ्य पर्यटन स्थल बन गया है. इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी ने तुर्की को स्तन वृद्धि, आंख के पलक की सर्जरी, पेट कम करने की प्रक्रिया, लिपोसक्शन और नाक के आकार में बदलाव की सर्जरी के मामले में टॉप टेन देशों में दी गई है. इलाज के लिए आए लोगों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी. तुर्की में इस तरह की सर्जरी करवाने के लिए व्हाट्सएप्प पर मैसेज के ज़रिए भी कुछ ही मिनटों में सर्जरी बुक की जा सकती है. जिस सर्जरी को करवाने में ब्रिटेन में क़रीब 10 लाख रुपये तक का खर्च आता है वो तुर्की में क़रीब दो लाख रुपये में हो जाती है.


लिपोसक्शन से होने वाली मौत
बीते साल कन्नड़ टेलीविज़न अभिनेत्री चेतना राज की बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत होने की ख़बर सामने आई थी. वे कन्नड़ के लोकप्रिय टेलीविज़न धारावाहिकों 'गीता' और 'दोरस्वामी' में काम कर चुकी हैं. उनकी मौत के बाद ऐसी खबर आई थी, कि उन्होंने वज़न कम करने के लिए एक सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से ही उनकी स्थिति बिगड़ गई थी. ब्रिटेन में वजन कम करने के लिए की जाने वाली सर्जरी के बाद कुल सात ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई  थी.