भूल से भी Google पर इन चीजों को न करें सर्च, हो सकती है जेल की सजा!
Google पर अक्सर लोग बहुत सारी चीजें सर्च करते हैं. इनमें से कुछ चीजें बुरी होती हैं तो कुछ अच्छी होती हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं कि अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको जेल हो सकती है.
Google: सर्च इंजन गूगल (Google) पर रोज़ाना बेशुमार चीज़ों के बारे में सर्च किया जाता है. लेकिन शायद आपको मालूम नहीं होगा कि गूगल पर कुछ चीज़ें सर्च करने पर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. ये ऐसी चीजें हैं जिनसे क्राइम बढ़ता है. आइए जानते हैं कि गूगल पर किन चीज़ों को सर्च करने से आपको बचना चाहिए.
चाईल्ड पोर्न
गूगल पर अगर आप चाईल्ड पोर्न सर्च करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है क्योंकि ये क़ानूनन जुर्म है. भारत सरकार चाईल्ड पोर्न को लेकर काफ़ी सख्त है. पॉक्सो एक्ट -2012 के सेक्शन 14 के तहत चाईल्ड पोर्न देखना, शेयर करना और उसे बनाना क़ानूनन जुर्म है.
छेड़छाड़ या सारीरिक शोषण
गूगल पर अगर आपने किसी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ या फिर शारीरिक शोषण का वीडियो या उसकी तस्वीर शेयर की तो ये ग़ैर क़ानूनी होगा. सुप्रीम कोर्ट की जानिब से जारी एक गाइडलाइन के मुताबिक किसी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार का वीडियो या फोटो शेयर करना ग़ैर क़ानूनी है.
मोबाईल एप्प और सॉफ़्टवेयर
गूगल पर फ़ेक सॉफ़्टवेयर और एप्प को सर्च करने पर पाबंदी है. गूगल पर फ़िशिंग या फ़र्ज़ी ऐप्स और सॉफ़्टवेयर भी मौजूद होते हैं. अगर यूज़र्स इन्हें डाऊनलोड कर लेते हैं तो इससे ना सिर्फ़ यूजर की डिवाईस को नुकसान होगा बल्कि कई क़ानूनी पेचीदगियों में भी फंस सकता है.
यह भी पढ़ें: Brahmastra Trailer Release: 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर ने मचाया धूम, रणबीर का दिखा अलग अंदाज
फ़िल्म पाईरेसी
ऑनलाईन प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ से पहले किसी भी फ़िल्म को लीक करना या फिर पाईरेटिड फ़िल्म को डाऊनलोड करना जुर्म है. मोदी सरकार में यूनियन कैबीनेट ने सिनेमाटोग्राफ़ी एक्ट 1952 में संशोधन मंज़ूर कर लिया है. फिल्म पाईरेसी को एक गंभीर जुर्म माना गया है और ऐसा करने पर कम से कम तीन साल की सज़ा और 10 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
गर्भपात या एबॉर्शन
अगर आपने गूगल पर गर्भपात करने के तरीक़े खोजे तो आपको बहुत महंगा पड़ सकता है. बग़ैर डॉक्टर की इजाज़त के गर्भपात या एबॉर्शन करना ग़ैर क़ानूनी है. अगर आपने गूगल पर गर्भपात ये मुताल्लिक़ कुछ भी सर्च किया तो आरको जेल जाना पड़ सकता है.
Video: