Sana Malik Profile: महाराष्ट्र में आज चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. 19 राउंड की गिनती के बाद सना मलिक अणुशक्ति नगर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं. जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक मजबूत चेहरा हैं. कोरोना काल से ही सना मलिक सुर्खियों में हैं.


आखिर कौन हैं सना मलिक?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने 19 राउंड की वोटिंग के बाद 3378 से बढ़त बनाई हुई हैं. उन्होंने अपने पिता की जगह ली है. पहले नवाब मलिक इस सीट से लड़ते आए हैं. 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद 2019 में उन्होंने फिर से जीत हासिल की. 2022 में उन्हें जेल जाना पड़ा. इसके बाद उनकी बेटी ने इस विधानसभा सीट की कमान हाथ में ली. सना पेशे से एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट है, और वह बिजनेस की भी अच्छी खासी जानकारी रखती हैं.


कोविड काल में किया बेहतरीन काम


सना मलिक कोरोना काल में काफी सुर्खियों में आई थीं. जिस वक्त उनके पिता नवाब मलिक जेल में थे. उस वक्त उन्होंने अणुशक्ति के लोगों को लिए बहुत का किया और कई विकास के काम किए. इसके कुछ वक्त बाद अजीत पवार ने भी सना को एनसीपी का प्रवक्ता नियुक्त कर लिया.


कौन है फहाद अहमद


फहाद शरद गुट से एनसीपी नेता हैं. वह बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं. फहाद स्टूडेंट लाइफ से ही राजनीति में रहे. शरद की पार्टी ज्वाइन करने से पहले वह समाजवादी पार्टी के मेंबर थे. उनकी जन्म उत्तर प्रदेश के बाहेरी में हुआ था. फहाद स्वरा भास्कर से शादी के बाद काफी सुर्खियों में आए थे. उन्हें लोगों से एक दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर ट्रोल भी किया था.


बता दें, नवाब मलिक पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वो दो बार अणुशक्ति और तीन बार नेहरू नगर से चुनाव जीते. नवाब मलिक लंबे वक्त से शरद पवार के के करीबी रह चुके हैं और उन्हें महाराष्ट्र का प्रमुख मुस्लिम चेहरा माना जाता है.