किसने चलाई थी बाबा सिद्दीकी पर सबसे पहले गोली, पुलिस ने तस्वीर जारी करके बताया नाम?
Baba Siddique Assassination: बिहार से निकलकर महाराष्ट्र की राजनीति में इतनी मजबूत पकड़ बनाने वाले बाबा सिद्दीकी की कल रात तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस खबर से मुम्बई समेत पूरे देश में हलचल मच गई है. पुलिस ने तीन में से दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
Who Killed Baba Siddique: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की कल रात करीब 10 बजे तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया मगर शरीर से खून ज्यादा निकलने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बाबा सिद्दीकी को लगी चार गोलियां
मुम्बई पुलिस बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले तीन लोगों में से दो को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं एक की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक वह तीनों शूटर्स बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाद बहुत देर से घात लगाकर बैठे थे, और जैसे ही बाबा सिद्दीकी बाहर आए उन लोगों ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. इस गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को चार गोलियां लगी, जिनमें से एक गोली सीधे उनके सीने पर लगी, जिसकी वजह से उनकी जान गई.
पुलिस ने की शूटर्स की तस्वीर वायरल
पुलिस ने सोशल मीडिया और बाकी पुलिस चौकी को भी शूटर्स की तस्वीर भेज दी है, ताकि आगे की जांच में मदद मिल सके. पुलिस के मुताबिक उन दो शूटर्स में से एक हरियाणा का है और दूसरा यूपी का रहने वाला है. जबकि तीसरे शूटर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फिल्मी सितारों के बीच मजबूत पकड़
पुलिस हत्या की वजह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, मगर फिलहाल दोनों शूटर्स सुपारी देने वाले का नाम भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है क्योंकि बाबा सिद्दीकी की महाराष्ट्र की राजनीति और फिल्मी जगत में काफी मजबूत पकड़ थी.
बिहार से महाराष्ट्र की राजनीति तक
बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. वह पहली बार साल 1999 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे, उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी विधायक रहे. इसके अलावा वह महाराष्ट्र सरकार में खाद्य-नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके थे.