तहज़ीब की ABCD सिखाने वाली उर्दू के साथ दोगला रवैया क्यों अपना रही सरकार
राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी का कहना है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार उनको बर्बाद करने का काम कर रही है, यहां किसी भी तरह से उर्दू के फ़रोग़ को लेकर कोई काम नहीं करवाई जा रही,
जयपुर: राजस्थान में पांचवी की बोर्ड परीक्षा होने वाली है. इसके लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. 19 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए जारी किए गए टाइम टेबल में उर्दू सब्जेक्ट नहीं है. बोर्ड परीक्षा में उर्दू सब्जेक्ट न होने के खिलाफ उर्दू शिक्षक संघ ने विरोध जताया है. आरोप है कि सरकार उर्दू को महज मदरसों तक महदूद करना चाहती है.
बोर्ड परीक्षा में उर्दू के न होने पर उर्दू पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक मायूस हैं. स्कूलों में उर्दू पढ़ने वाले बच्चे इसलिए भी मायूस हैं कि उन्होंने जिस सब्जेक्ट पर मेहनत की उसकी परीक्षा का कुछ अता पता नहीं है. उर्दू को बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं किए जाने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस सरकार पर हमला
बोर्ड परीक्षा में उर्दू को शामिल नहीं किए जाने पर राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ ने विरोध जताया है. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी का कहना है कि राजस्थान में उर्दू के फ़रोग़ को लेकर कोई काम नहीं किया जा रहा है.
कायमखानी का कहना है कि शिक्षा विभाग के सारे अधिकारी RSS की मानसिकता के लोग हैं, इस वजह से उर्दू को फरोग देना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग राजस्थान सरकार को इस बात की चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य लोगों का पुतला जलाया जाएगा.
यह भी पढ़े: UP Election Result: क्या UP में ख़त्म हो रहा है M/Y समीकरण का वर्चस्व, हाशिये पर मुसलमान
मुख्यमंत्री से करेगें मुलाकात
अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि जो मुद्दा 'जी सलाम' ने उठाया है वह काबिले तारीफ है. इस पूरे मामले को लेकर हम जल्द मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात करेंगे. बच्चों की परेशानी को परेशानी को जल्द ही हल किया जाएगा.
Video: