कर्नाटक में BJP की सरकार बनते ही रद्द होगा मुसलमानों का आरक्षण, पूर्व CM का बड़ा दावा
Karnataka News: पूर्व सीएम और हावेरी लोकसभा सीटे से बीजेपी कैंडिडेट बसवराज बोम्मई ने आज यानी 26 अप्रैल को मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में मुसलमानों के लिए रिजर्वेशन रद्द करने के अपने रुख पर कायम है.
Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व सीएम और हावेरी लोकसभा सीटे से बीजेपी कैंडिडेट बसवराज बोम्मई ने आज यानी 26 अप्रैल को मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में मुसलमानों के लिए रिजर्वेशन रद्द करने के अपने रुख पर कायम है. पूर्व सीए ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "सीएम सिद्धारमैया झूठ बोल रहे हैं, वह भी अदालती कार्यवाही के बारे में अभी तक मुख्यमंत्री ने कोर्ट में यह खुलासा नहीं किया है कि उनकी सरकार मुसलमानों का रिजर्वेशन रद्द करेगी या नहीं?"
हमारे रुख में नहीं है कोई बदलाव- पूर्व सीएम
बोम्मई ने आगे कहा, “हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. इससे पता नहीं चल रहा है कि मौजूदा राज्य सरकार इसे जारी रखेगी या नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बहुत पहले ही इसका विरोध किया था.'' उन्होंने कहा, "डॉ. बी.आर.अंबेडकर ने संविधान में स्पष्ट रूप से कहा है कि मजहब आधारित रिजर्वेशन नहीं होगा. इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लगभग 24 उप-संप्रदाय रिजर्वेशन की 2ए श्रेणी में हैं."
सरकार पर बोला हमला
बोम्मई ने कहा, जब आंध्र प्रदेश में इसी तरह की कवायद की गई, तो सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी. लेकिन अब जब मौजूदा कांग्रेस सरकार की बात आई, तो उनके पास एक अलग तर्क है." हाल ही में हुबली के एक कॉलेज में एमसीए स्टूडेंट नेहा हीरेमथ के कत्ल पर टिप्पणी करते हुए बोम्मई ने दावा किया कि मामले की जांच पटरी से उतर गई है.
पूर्व सीएम ने किया ये दावा
वहीं, पूर्व सीएम ने आज यानी 26 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मुलाकात की जिसके बाद बोम्मई ने कहा, "अगर राज्य सरकार का किसी को बचाने का कोई इरादा नहीं है, तो मामला CBI को सौंपा जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, "कांग्रेस ने जांच को भटकाने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे विफल कर दिया. इस साजिश के पीछे बहुत सारे लोग थे और इसका खुलासा नेहा के माता-पिता ने किया है. परिवार चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. राज्य सरकार ने इसे सीआईडी को सौंपकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। किसी को बचाने के लिए इस मामले को दबाया नहीं जाना चाहिए."