नई दिल्ली: भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) का प्रोमोशन कर उन्हें ग्रुप कैप्टन बना दिया गया है, शोर्य चक्र से नवाज़े जा चुके विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan) ने पाकिस्तान (Pakistan) के फाइटर जेट एफ-16 से डॉग फाइट की थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया था. जानकारी के मुताबिक उन्हें जल्द ही नई रैंक सौंप दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में कई कैंपों पर भारत ने एयर स्ट्राइक की थी, जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने हिंदुस्तान सीमा में F-16 लड़ाकू विमान भेजे थे. जिनका मुकाबला करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने एक F-16 जहाज़ को गिरा दिया था. इस दौरान उनका भी विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और वह पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे. जिसके बाद इंटरनेशनल करार के तहत पाकिस्तान ने उन्हें वापस भेजा था.


Zee Salaam Live TV