लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से गैंग रेप; वारदात के पहले बदमाशों ने किया था ये काम
महिला की हाल में ही शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ मुंबई रहने जा रही थी. महिला के पति ने जब पत्नी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर हमला किया.
मुंबईः महाराष्ट में इगतपुरी और कसारा रेलवे स्टेशनों के बीच लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में 20 वर्षीय एक लड़की के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त (जीआरपी) मनोज पाटिल ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों में से चार का आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि बाकी के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने 16 यात्रियों से नकदी लूटी और नौ मोबाइल फोन छीन लिए. अफसर ने बताया कि आरोपियों ने 20 वर्षीय महिला से दुष्कर्म किया.
महिला की हाल में ही शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ मुंबई रहने जा रही थी. महिला के पति ने जब पत्नी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर हमला किया. जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 395 (डकैती), 376 (डी)-सामूहिक दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज किया है.
सभी मुल्जिम पुलिस की हिरासत में
एक पुलिस अफसर के मुताबिक वारदात शुक्रवार रात की है. मुल्जिम मुंबई आ रही ट्रेन में इगतपुरी स्टेशन से चढ़े थे. यह अपराध तब हुआ जब ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी. पुलिस ने तब इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अफसर के मुताबिक, इस मामले में अब सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान प्रकाश उर्फ पाक्या दामू पारधी (20), अरशद शेख (19), अर्जुन उर्फ पाव्या सुभाष सिंह परदेशी (20), किशोर नंदू सोनवाने उर्फ कालिया (25), काशीनाथ रामचंद्र तेलम काश्या (23), आकाश शेनोर उर्फ आक्या (20), धनंजय भगत उर्फ गुड्डू (19) और राहुल आडोले उर्फ राहुल्या (22) के रूप में हुई है.
लूटपाट और रेप के पहले मुल्जिमों ने किया था नशा
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अफसर के मुताबिक, ट्रेन में चढ़ने से पहले आरोपियों ने गांजा पिया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों की ट्रेन में लूटपाट का मंसूबा था, लेकिन, ट्रेन में चढ़ने के बाद आरोपियों में से एक ने चाकू दिखा कर एक यात्री का सामान लूटने की कोशिश की. खौफजदा मुसाफिर ने उन्हें नकदी दे दी. आरोपियों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने अन्य यात्रियों को भी चाकू दिखा कर धमकाने की कोशिश की. उन्हें लगा था कि अंधेरे में उनकी पहचान नहीं हो पाएगी.
Zee Salaam Live Tv