चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को हुआ लेबर पेन, यात्रियों की मदद से हुआ सही-सलामत डिलीवरी!
Magadha Express: मगध एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद ट्रेन के अंदर ही उसकी डिलीवरी करनी पड़ी. महिला और बच्चे दोनों सही-सलामत हैं. महिला के पति ने रेलवे का इस मदद के लिए आभार जताया है.
Child Birth in Magadha Express: उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में मानवता की जीती जागती मिसाल देखने को मिली है. जहां ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा, जिसके बाद ट्रेन के अंदर सफर कर रही अन्य महिलाओं ने ट्रेन में ही महिला की सही सलामत डिलीवरी करवाई. गर्भवती महिला के बारे में बाकी यात्रियों ने टूंडला जी आर पी ओर टूंडला रेलवे हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद नवजात और महिला की हेल्थ कंडीशन देखने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे की इस पहल और तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने के लिए लोगों ने रेलवे अफसरों की जमकर तारीफ की है.
रेलवे स्टॉफ ने की मदद
टूंडला रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस पर एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी. महिला का नाम प्रियंका बताया जा रहा है. वह जनरल बोगी में सफर कर रही थी, तभी उसे अचानक लेबर पेन शुरू हो गया. महिला को दर्द में देख ट्रेन में मौजूद तमाम यात्री महिला की मदद के लिए आगे आए और फौरन टूंडला रेलवे हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया और महिला का ट्रेन के अंदर ही डिलीवरी किया गया.
मां और बच्चे दोनों स्वस्थ्य
वक्त पर महिला को इलाज मिलने की वजह से महिला और बच्चे दोनों सुरक्षित हैं. डॉक्टरों ने महिला को पूरी तरह से जांचने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया. रेलवे की इस पहल और तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने के लिए लोगों ने रेलवे अफसरों की जमकर तारीफ की है.