Attack on Police: दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चला रहा है. मकामी लोग इसका विरोध कर रहे हैं. रविवार को सेक्योरिटी फोर्सेज के साथ DDA अतिक्रमण हटा रहा था. इल्जाम है कि यहां की औरतों ने पुलिस पर लाल मिर्च डाल दी. इसके बाद कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिसवालों पर इल्जाम है कि उन्होंने औरतों पर लाठी चलाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन ने चिपकाया था नोटिस


इससे पहले प्रशासन ने गैर कानूनी ढांचों को गिराने के लिए दीवार पर पोस्टर चिपकाए थे. अतिक्रमण के खिलाफ 10 फरवरी से अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से लोगों को आदेश दिया गया था कि वह 10 फरवरी तक अनाधिकृत ढांचों को हटा लें. प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में लिखा था कि "जिस जमीन पर डिमोलिशन किया जा रहा है वो महरौली पुरातत्व पार्क का हिस्सा है और इससे पार्क के विकास में बाधा आ रही है."


पुलिस ने किया लाठी चार्ज से इंकार


बताया जाता है कि तकरीबन 1200 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण हटाया जा चुका है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस लाठीचार्ज की घटनाओं से इंकार करती है. 


यह भी पढ़ें: Delhi: बवाना की फैक्ट्री में दुखद हादसा, Lift में दबने से नाबालिग़ बच्चे की मौत


AAP ने लगाया इल्जाम


मामले में दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप जारी हो गया है. DDA के एक्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला किया है. "बीजेपी को कुछ करना नहीं आता है, सिर्फ तोड़ना आता है. बीजेपी कभी संविधान तोड़ती है, कभी सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़ती है. अब लोगों के बनाए घरों को तोड़ रही है."


BJP ने किया पलटवार


इसका जवाब देते हुए बीजेपी के स्पीकर प्रवीण शंकर ने कहा कि "ये पत्र और उसका प्रचार बेशर्मी की परिकाष्ठा है. दोषी अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दो. महरौली मे डिमोलिशन दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के सर्वे रिकार्ड के आधार पर हो रहा है. अब जब दर्जनों मकान टूट गए तब कैलाश गहलोत बेशर्मी से कह रहे हैं, 'हमारा Revenue Survey गलत है."


हालत तनावपूर्ण


मकामी लोगों का कहना है कि अदालत से उन्हें स्टे मिल गया है. जबकि DDA अफसरों का कहना है कि जब तक उनके पास कोर्ट की स्टे कॉपी नहीं आ जाती तब तक वह रुकने वाले नहीं हैं. ऐसे में यहां हालत गंभीर बनी हुई है. 


Zee Salaam Live TV: