दुनिया के कितने देशों में पढ़ाई जाती है हिंदी? विश्व में किस स्थान पर है हिंदी बोलने वालों की आबादी?
World Hindi Day: 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद हिंदी का प्रचार प्रसार करना है. आज हम आपको हिंदी के बारे में खास बातें बता रहे हैं.
World Hindi Day: भारत में बड़े पैमाने पर बोली जाने वाली भाषा हिंदी का भारत ही नहीं विदेशों में भी बोलबाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में बोली जाती है. दिलचस्प बात यह है कि हिंदी दुनिया भर के 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती है. पूरी दुनिया की अगर बात करें तो तकरीबन एक अरब लोग हिंदी बोलते हैं, लिखते हैं और समझते हैं. भारत में हिंदी पट्टी में तो खूब हिंदी बोली जाती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में हिंदी बोलने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. भाषा के मामले में भले ही दुनिया में हिंदी बोलने वालों की तादाद भले ही तीसरे नंबर पर हो, लेकिन भारत के पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया में खूब हिंदी बोली जाती है.
हिंदी की लोकप्रियता
हिंदी की लोकप्रियता की बात करें तो यह देखा गया है कि अब इंटरनेशनल कंपनियां भी हिंदी का लोहा मान चुकी हैं. सोशल मीडिया पर हिंदी खूब लिखी और पढ़ी जाती है. गूगल ने हिंदी एप लांच कर दिया है. गूगल ये सुविधा देता है कि अगर आप अपने ब्राउजर में हिंदी में बोलेंगे तो उसका रिजल्ट उसी तेजी से आएगा जितनी तेजी से अंग्रेजी में बोलने से आता है. कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग के लिए कई साल पहले ही फोंट भी आ चुका है. इसके अलावा गूगल ने हिंदी ट्रांसलेशन की सुविधा दी है. गूगल की मदद से किसी भी भाषा से आप हिंदी में आसानी से ट्रांस्लेट कर सकते हैं.
हिंदी में विदेशी वेबसाइट
हिंदी वेबसाइटों ने भी हिंदी को आम लोगों तक पहुंचाने का बड़ा काम किया है. कई विदेशी मीडिया ने हिंदी का लोहा माना और उन्होंने हिंदी में काम करना शुरू किया. इसमें बीबीसी हिंदी और डीडब्ल्यू शामिल हैं. हिंदी का लोहा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी मानती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल ऑक्सफोर्ड ने इंग्लिश डिक्शनरी में तकरीबन 70 शब्द जोड़े हैं.
10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस
हिंदी के प्रचार के लिए भारत सरकार ने कई काम किए हैं. हिंदी के प्रचार के लिए विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन हुआ. पहला सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को हुआ. इसलिए 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. एक अनुमान के मुताबिक हिंदी 258 मिलियन से ज्यादा लोगों की मातृभाषा है.