Yamunanagar Murder: हरियाणा के यमुनानगर में दिन दहाड़े सूफियान नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई. यह हत्या धारदार हथियारों से की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 6-7 लोगों ने सूफियान को सड़क पर घेर लिया और फिर उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.


कुछ दिन पहले जेल से आया था बाहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि यह मामला जगाधरी शहर की गंगा नगर कॉलोनी का है. सूफियान 6 महीने पहले ही जेल से बाहर आा था. मरने वाले शख्स के भाई नदीम का कहना है कि उसका भाई सूफियान एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता था. रविवार को दोनों भाई एक खाली प्लॉट में गिल्ली डंडा खेल रहे थे. इसी दौरान 6-7 लोग बाइक पर आए और उन दोनों पर हमला कर दिया.


डॉक्टरों ने मृत घोषित किया


नदीम ने बताया कि वे अपनी जान बचाने के लिए कॉलोनी की तरफ भागे. इस दौरान सूफियान को घेर लिया गया और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गया. हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर भीड़ जमा हो गई और सूफियान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस का कहना है कि सूफियान के घर वालों ने कहा कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. वह डेढ़ साल पहले एक मामले में जेल गया था और 6 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल पुलिस ने सूफियान की भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इलाकाई लोगों से बात कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.