Loudspeaker at Religious Places: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में योगी सरकार के आदेश पर धार्मिक स्थलों पर गैरकानूनी तरीके से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रशासन के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत 687 धार्मिक स्थलों पर चेकिंग की गई. अब धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक शोर मचाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मनमाना इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाइकोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार इस मामले को लेकर सख्त है. सरकार इसे लेकर सख्ती दिखा रहा रही है. इसी के तहत प्रशासन ने कार्रवाई की है. हरदोई जिले के एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि "सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 687 स्थानों में से 320 स्थान चेक किये. यहां 40 ध्वनि लाउडस्पीकरों को मानक के मुताबिक कराया गया. वहीं जहां 1 के बजाए इससे अधिक बिना मानक के लाउडस्पीकर लगे थे, उनको हटवाया गया. एएसपी ने बताया कि पुलिस की तरफ से यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जो लगातार चलेगा.


एक महीने तक हटवाए जाएंगे लाउडस्पीकर
जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को अभियान के तहत हटाया जाएगा. यूपी के कई जिलों में अवैध लाउडस्पीकर को लेकर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक सीनियर अफसरों की कयादत में अभियान चलाया गया. यह अभियान आगामी एक माह तक चलेगा. यह अभियान 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. एक जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में अब तक 61399 धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को चेक किया गया है. इनमें से 7288 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए. इन सभी लाउडस्पीकर की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार कराई गई.


कई जिलों में हटवाए गए लाउडस्पीकर
खबरों के मुताबिक यूपी के बाराबंकी जिले में भी अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया गया है. यहां 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. यहां पर पुलिस ने 868 लाउडस्पीकर को चेक किया और 86 को उतरवाया गया है. आगरा में भी 187 लाउडस्पाकर हटवाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर 405 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को चेक किया गया. फतेहपुर में भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किए गए. यहां पर 78 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं.