Delhi Man Stabbed To Death Crime News: नॉर्थ दिल्ली के तिमारपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है. दरअसल यहां, माचिस देने से मना करने पर दो किशोरों ने एक नौजवान को चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि, आरोपी किशोरों को पकड़ लिया गया है. चाकूबाजी की ये वारदात शनिवार की है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक ऑटो-रिक्शा और उसके आसपास काफी खून था. दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (नॉर्थ) एम.के.मीना ने कहा, "पता चला कि, जख्मी हालत में पीड़ित को हिंदू राव अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसके बाद, पुलिस हिंदू राव अस्पताल पहुंची और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट जमा की. डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने चाकू किया बरामद
उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया और एक चश्मदीद का बयान दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल खुफिया जानकारी की बुनियाद पर दो किशोरों को अपने शिकंजे में लिया है. उपायुक्त मीना ने कहा, "वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया एक चाकू बरामद कर लिया गया है. पुलिस की तफ्तीस के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि, उनमें से एक ने पीड़ित से माचिस देने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इस बात को लेकर तीनों के बीच बहस छिड़ गई.


पुलिस कर रही छानबीन
अधिकारी ने बताया कि, इस बीच  एक किशोर ने पीड़ित पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. जानकारी में इस बात का पता चला है कि पकड़े गए किशोरों में से एक पहले भी ऐसे  अपराधों में शामिल रह चुका है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और उनसे छानबीन कर रही है. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.