Zafar Iqbal Poetry: जफर इकबाल उर्दू के बेहतरीन शायर हैं. जफर इकबाल की पैदाइश 27 सितंबर 1933 को ओकारा, पाकिस्तान में हुई थी. वह पेशे से वकील हैं और विभिन्न समाचार पत्रों से भी जुड़े हुए हैं, जहां उनके लेख नियमित रूप से प्रकाशित होते हैं. जफर इकबाल अपने बेहतरीन शेर के लिए जाने जाते हैं. उनकी गजलों का लहजा पारंपरिक उर्दू शायरी से बिल्कुल अलग है, जो उन्हें बाकियों से अलग करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुस्न उस का उसी मक़ाम पे है 
ये मुसाफ़िर सफ़र नहीं करता 


तिरा चढ़ा हुआ दरिया समझ में आता है 
तिरे ख़मोश किनारे नहीं समझता हूँ 


मुझे ख़राब किया उस ने हाँ किया होगा 
उसी से पूछिए मुझ को ख़बर ज़ियादा नहीं 


मैं ज़ियादा हूँ बहुत उस के लिए अब तक भी 
और मेरे लिए वो सारे का सारा कम है 


लगी थी जान की बाज़ी बिसात उलट डाली 
ये खेल भी हमें यारों ने हारने न दिया 


यह भी पढ़ें: "अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहां, शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या"


रहता नहीं हूँ बोझ किसी पर ज़ियादा देर 
कुछ क़र्ज़ था अगर तो अदा भी हुआ हूँ मैं 


आग जंगल में लगी है दूर दरियाओं के पार 
और कोई शहर में फिरता है घबराया हुआ 


रखता हूँ अपना आप बहुत खींच-तान कर 
छोटा हूँ और ख़ुद को बड़ा करने आया हूँ 


जिसे दरवाज़ा कहते थे वही दीवार निकली 
जिसे हम दिल समझते थे वो दुनिया हो रहा है 


बारिश की बहुत तेज़ हवा में कहीं मुझ को 
दरपेश था इक मरहला जलने की तरह का 


थकना भी लाज़मी था कुछ काम करते करते 
कुछ और थक गया हूँ आराम करते करते 


उठा सकते नहीं जब चूम कर ही छोड़ना अच्छा 
मोहब्बत का ये पत्थर इस दफ़ा भारी ज़ियादा है 


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.