Delhi: दिल्ली के मंडोली में मनाया गया बड़े पीर साहब की 11वीं शरीफ़!
Nov 07, 2022, 15:01 PM IST
Delhi News: अहलेसुन्नत वल ज़मात के लोग बड़े पीर साहब यानी साय्येदुना गोसुल आज़म दस्तेगीर रहमतुल्लाह ताला अलेहे की 11वीं मनाने के लिए अपने घरों में ही नहीं बल्कि बाहर जगह जगह जलसों का एहतराम करते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में बीती देर रात तक दिल्ली के राजीव नगर मंडोली में बड़े पीर साहब की याद में एक जलसा मुनाकिद किया गया, जिसमें बड़े बड़े सुन्नी ओलामा व नात ख्वान ने अपने जबरदस्त अंदाज़ में अपने कलाम से जलसे में आई आशिकाने रसूल को ख़िताब फरमाया, वहीं इस मौके पर सैंकड़ों की तादाद में बड़े पीर साहब के चाहने वालों ने उनकी जिंदगी किस तरह इंसानियत और इस्लाम के लिए गुजरी उस पर अपने ख़यालात का इज़हार किया.