एक और बच्ची नहीं झेल पाई Failure का ठप्पा, JEE नहीं निकला तो ले ली अपनी जान!
मो0 अल्ताफ अली Sun, 27 Oct 2024-11:25 am,
Delhi Girl Suicide: दिल्ली के जामिया नगर में एक छात्रा ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान ले ली. छात्रा ने हाल ही में JEE की परीक्षा दी थी, जिसमें वह पास नहीं कर पाई. इस बात से छात्रा काफी उदास थी और हमेशा अपने करियर के बारे में सोचती रहती थी. लड़की इस फेल को बर्दाश्त नहीं कर पाई और कल उसने अपने फ्लैट से नीचे छलांग लगा दी. लड़की ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर अपने मां-बाप से माफी भी मांगी और कहा कि "मुझे माफ कर देना मैं परीक्षा पास नहीं कर पाई." लड़की के सुसाइड की घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.