14th August 1947 Evening: कैसा था गुलामी की शाम का मंज़र?
Sun, 14 Aug 2022-10:43 pm,
14th August 1947 Evening: आज 14 अगस्त है. आज से ठीक 75 साल पहले, आज ही की शाम, यानी 14 अगस्त 1947 को लुटियंस की बनाई नई दिल्ली के यॉर्क रोड, बंगला नंबर-17 पर काफी चहल-पहल थी. ये उन दिनों जवाहर लाल नेहरू का घर हुआ करता था. जो कुछ ही घंटों बाद आज़ाद भारत के पहले वज़ीरे आज़म बनने जा रहे थे. अचानक एक फोन आता है. फोन पर बात करने के बाद नेहरू इतने घबराए हुए थे, कि उनके मुंह से एक लफ्ज़ तक नहीं निकल रहा था. दरअसल ये फोन अब पाकिस्तान का हिस्सा हो चुके लाहौर से आया था. जानकारी ये मिली थी, कि वहां के नए इंतज़ामिया ने हिंदू और सिख इलाकों में पानी की सप्लाई बंद कर दी थी. देखें वीडियो