BCCI New Rule: IPL में 11 के बजाए खेलेंगे 15 खिलाड़ी, BCCI ला रहा नया नियम!
Impact Player Rules: क्रिकेट की संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही एक नया नियम ला सकता है. अगर नियम यह नियम आता है तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम में 11 के बजाए 15 खिलाड़ी खेलेंगे. BCCI के नए नियम को 'इम्पैक्ट प्लेयर' नाम दिया जा सकता है. इस नियम की टेस्टिंग पहले घरेलू क्रिकेट में की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक पहले इस नियम का टेस्ट मुश्ताक अली ट्राफी में किया जा सकता है उसके बाद इसे IPL में लागू किया जा सकता है. बता दें कि 'सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी' 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसमें 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लागू किया जा सकता है.