Multan: पाकिस्तान के इस अस्पताल की छत पर सड़ रही हैं 200 लाशें, जिम्मेदार कौन?

मो0 अल्ताफ अली Oct 17, 2022, 08:24 AM IST

Nishter Hospital, Multan: बीते दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है.. जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के शहर मुल्तान के एक अस्पताल की छत पर करीब 200 लाशें सड़ती हुई मिली हैं. जैसे ही यह खबर सामने आयी मीडिया जगत में हड़कंप मंच गया. सुत्रों के मुताबिक मुल्तान के निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत से मानव शरीर के सैकड़ों अंग मिले हैं. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने जांच की बात कही है. वहीं निश्तार अस्पताल के एक अधिकारी ने इन लाशों के लिए पाकिस्तान पुलिस और रेस्क्यु अधिकारियों को दोषी ठहराया है. लेकिन एक साथ 200 लाशों के मिलने से पाकिस्तान के साथ साथ पूरी दुनिया में तहलका मच गया है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.वहीं इस मामले में जब अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तमाम लाशें पुलिस द्वारा लाई गई है जिसे वह वापस लेकर नहीं जाते. हमारे पास लिखित दस्तावेज हैं जिनमें हमने उन्हें लाशों को ले जाने के लिए कहा है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस जितनी भी लाशें लेकर आती है वह ज्यादातर खराब हालत में होते हैं जिसे मु्र्दाघर में नहीं रखा जा सकता इसलिए उन्हें हम लोग छत पर रख देते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि य़ह लाशें किसकी है और पुलिस ने किस आधार पर इसे अस्पताल में सड़ने के लिए छोड़ दिया पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन अस्पाताल प्रशासन खुद पुलिस पर ही आरोप लगा रहा है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link