California Contact Lense Case: महिला की आंख से निकले 23 कॉन्टैक्ट लेंस, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Sat, 15 Oct 2022-6:45 pm,

Doctor Removing 23 Contact Lenses From Eye: दोस्तों क्या आप भी चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं. या फिर चश्मे से छुटकारा पा कर कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल के बारे में सोच रहे हैं. तो फिर ये ख़बर आपके लिए ही है, क्योंकि अगर आप ठीक तरीक़े से कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल नहीं करेंगे. तो ये ग़लती आपको बहुत भारी पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ कैलिफोर्निया की एक ख़ातून के साथ जिसकी आंख से डॉक्टर्स ने एक या दो नहीं बल्कि 23 कॉन्टैक्ट लेंस निकाले हैं. आपको इस महिला कि पूरी कहानी बताएंगे लेकिन इससे पहले आपको बताते हैं कि आपको कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कैसे करना ताकि आप ख़ुदको इस तरह के वाक़्यात से बचा सकें. कॉन्टैक्ट लेंस लगाने की सबसे पहली शर्त ये है कि जब भी आप लेंस लगाएं या इन्हें उतारें आपके हाथ साबुन से अच्छी तरह धुले हिए होने चाहिए और हाथों को साफ कपड़े से ड्राई करें. ध्यान रहे ये कपड़ा रोंए वाला नहीं होना चाहिए. अगर आप बिना हाथ धोए या गंदे कपड़े से हाथ ड्राई करके लेंस लगाएंगे तो आपकी आंखों में इंफ़ेक्शन हो सकता है. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link