PM Modi: 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर, फिर क्यों 80 करोड़ लोगों को मिलता है मुफ्त में अनाज?
Feb 08, 2024, 12:40 PM IST
PM Modi Speech On Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण देते हुए कहा कि "जब हम कहते हैं कि 25 करोड़ लोगों को हम गरीबी से बाहर लेकर आए हैं तो कुतर्क दिया जाता है कि 80 करोड़ को अनाज क्यों देते हो? जब कोई बीमार इंसान अस्पताल से बाहर आता है तब भी कुछ दिन खाने में परहेज करने को कहा जाता है ताकि कोई परेशानी फिर से ना आ जाए. इसलिए हमने गरीबों को मजबूत होने का समय दिया है कि कहीं फिर से वे उसमें डूब ना जाए.इसलिए हम अनाज दे रहे हैं और देते रहेंगे. "