Why Plane Crashes In Nepal: नेपाल में हुए 30 साल में 28 प्लेन क्रैश, जानें क्या हैं वजह
Jan 16, 2023, 10:49 AM IST
Plane Crashes In Nepal Updates: नेपाल प्लेन क्रैश में 72 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 5 हिंदुस्तानी शामिल है. नेपाल फौज ने सभी की मौत की पुष्टि की है. प्लेन के इंजन में खराबी आने के वजह यह हादसा हुआ. आपको बता दें लैंडिंग के बस 10 सेकेंड पहले प्लेन क्रैश हुआ. देखें रिपोर्ट