30 july history: दुनिया में क्या खास हुआ था 30 जुलाई के दिन, जानें Zee Salaam के साथ
Jul 30, 2022, 01:35 AM IST
30 july history: What happened in the world on 30th July, know with Zee Salaam aaz 30 जुलाई के दिन इतिहास के क्या क्या हुआ और आज के दिन किस सेलेब्स का जन्मदिन है. ऐसे तमाम जानकारी मौजूद है. इस वीडियो में इसके अलावा और क्या है खास इतिहास में 30 जुलाई का. आज ही दिन साल 1973 में भारतीय कलाकार सोनू सूद का जन्म हुआ था. वहीं गीतकार सोनू निगम का जन्मदिन भी आज ही दिन साल 1973 में हुआ था. हॉलीवुड अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का जन्म 1947 को आज ही के दिन हुआ था.