Mumbai Airport: विदेश से साड़ी में छुपाकर लाए गए 4.1 करोड़ रुपए!
Nov 03, 2022, 15:28 PM IST
Airport Viral Video: मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने एक यात्री से लगभग 4.1 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. दरअसल कस्टम विभाग ने 4,97,000 यूएस डॉलर की विदेशी मुद्रा को जब्त किया है, जिसकी कीमत भारतीय रुपए के करिब 4.1 करोड़ रुपए के आस-पास होंगी. करेंसी को साड़ी में छुपा कर लाया गया था. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देखें वीडियो