Video: अमेरिका के टेक्सास के एक ट्रक में 46 लाशें मिलीं, देखें वीडियो
Jun 28, 2022, 15:26 PM IST
Video: अमेरिका के टेक्सास में एक ट्रक में कम से कम 46 छियालिस लाशें मिली हैं, जिससे हड़कंप चम गया है. माना जा रहा है कि ये लाशें प्रवासी मजदूरों की हैं. घटना अमेरिका के टेक्सास के बाहरी इलाके की है. ये भी खबर आ रही है कि कम से कम 16 लोग बहुत गंभीर हालत में मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन 16 लोगों में 12 बड़े और चार बच्चे शामिल हैं. लोग अनुमान लगा रहे है कि ये मामला मानव तस्करी का है और ये लोग मेक्सिको की तरफ से छिपकर अमेरिका में घुस रहे थे लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मामला मानव तस्करी का है या नहीं. सरहद पार करने के दौरान इस तरह से हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन इस तरह का ये पहला मामला है, जहां एक साथ करीब 46 लाशें मिली हैं. अभी तक ये भी पता नहीं लग सका है कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई. देखें वीडियो