Viral Video: 2 सेकंड में 5 राउंड फायरिंग, BSP के पूर्व सांसद के बेटे का वीडियो वायरल
Sun, 02 Oct 2022-4:30 pm,
Politician Son Gun Firing Video: सोशल मीडिया पर बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे का फायरिंग वाला वाडियो वायरल हो रहा है (Politician Son Firing Video). वाडियो में हम देख सकते हैं कि पूर्व सांसद के बेटे ने धड़ल्ले से 2 सेकंड में करिब 5 राउंड फायरिंग कर दी (5 Rounds Firing in 2 Second). यह मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है, वहीं एसएसपी का कहना है कि जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी. शाहिद अखलाक मेरठ हापुड लोकसभा सीट से बसपा सांसद रहे थे. देखें वीडियो