Maharashtra: खेलते वक्त 5 साल का बच्चा गिरा बोरवेल में, देर रात से ही जारी है बचाव कार्य!
Mar 14, 2023, 13:00 PM IST
Maharashtra Borewell Operation: महाराष्ट्र का अहमदनगर जिले में पांच साल बचा बोरवेल में गिरा, प्रशासन बच्चे को बचाना की कोशिश कर रहा है. 5 साल का बच्चा खेलते समय बोर वेल गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं बच्चा करीब 15 फीट दूर है और उसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. बच्चे के पिता गन्ना काटने का काम करते है.