i Phone: बाहर खड़ी थी पुलिस की गाड़ी, अंदर हो गई 10 सेकेंड में 50 i Phone की चोरी!
Feb 10, 2024, 17:44 PM IST
i Phone Robbery in America: सोशल मीडिया पर अमेरिका की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स काले लिबास में i Phone स्टोर में दाखिल होता है. और बिना किसी डर के i Phone की चोरी करना शुरू कर देता है. शख्स को ऐसा करते आसपास खड़े लोग देख रहे थे, लेकिन उस शख्स को किसी बात से कोई डर नहीं लग रहा था. वह एक के बाद एक लगातार 50 i Phone की चोरी करता है और वहां से आराम से निकल जाता है. स्टोर के बाहर एक पुलिस वैन भी नजर आ रही है. लेकिन पुलिस ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि वहां कोई पुलिस मौजूद थी. देखें वीडियो