Virat Kohli: विश्व कप के सेमीफाइनल में विराट ने लगाया शतकों का अर्धशतक, कोच के बयान ने जीता लोगों का दिल!
Nov 15, 2023, 20:44 PM IST
50th century of virat kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के 50वें वनडे शतक पर उनके कोच राज कुमार शर्मा ने कहा, "यह मेरे और पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है. हर कोई उनके लिए बहुत खुश और उत्साहित है. जैसा कि एक कोच, मुझे वास्तव में उस पर गर्व है कि उसने अद्भुत प्रदर्शन किया है. मैं बस उसे शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि वह अपना फॉर्म इसी तरह जारी रखे."