Dipika Chikhlia: सीता माता के रोल में दिखीं `दीपिका चिखलिया` ने किया बॉलीवुड गाने पर डांस, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
Jun 28, 2023, 00:08 AM IST
Dipika Chikhlia Video: रामानंद सागर निर्मित रामायण में सीता माता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया को आज कौन नहीं जानता. पूरे देश में उन्हें माता सीता की तरह इज्जत दी जाती है. दीपिका अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐर तरह-तरह के पोस्ट शेयर करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है. वीडियो में वे भूल भुलैया के 'मेरे ढोलना' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. दीपिका ने काफी प्यारा डांस किया है और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. देखें वीडियो