5G in India: देश में इस महीने से शुरू होने वाली है 5G सर्विस, इस कंपनी ने लिया जिम्मा

Aug 05, 2022, 17:08 PM IST

5G in India: 5G service is going to start in the country from this month, this company took responsibility aaz देश में इस महीने 5G सर्विस शुरू हो जाएगी. इसकी शुरुआत दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. उधर, जियो ने भी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करने के संकेत दिए हैं. 5G लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी. एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्टल ने बताया कि कंपनी पूरी दुनिया के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करके देश के कस्टमर्स को 5G कनेक्टिविटी का फुल बेनिफिट देगी. 5G सर्विस लॉन्च होने की खबर के बाद से ही इसकी कीमत पर भी चर्चा शुरू हो गई. सवाल है की लोगों को अब 4G से कितने ज़्यादा पैसे खर्च होने होंगे. तो आपको बता दें की इसकी एग्ज़ैक्ट कीमत तो तय नहीं की गई है लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि 5G सर्विसेज के टैरिफ को 4G के बराबर लाने से पहले शुरुआत में इसे 10-15% के प्रीमियम पर पेश किया जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link